baba makhdum बाबा मखदूम
तेरे दरबार में है तेरी धूम
तेरे रहेम-ओ करम का बाबा मखदूम
मां की खिदमत से मिली एसी दुआ
बड़ी शान वाले बन गए बाबा मखदूम
जो भी ले आया फरयाद दरबार में
सब की बिगड़ी बना दिए बाबा मखदूम
बहुत परेशान हाल में है मेरी जिन्दगी
मेरी भी मुश्किल कर दो आसान बाबा मखदूम
हर दिन आता हु यह आरजू लेकर
बस आपका दीदार हो जाय बाबा मखदूम -
No comments:
Post a Comment