NOOR नूर
फलक पर सितारे जगमगाए मोहम्मद के नूर से
जमी का जर्रा जर्रा खिल उठा मोहम्मद के नूर से -
दुनिया में है उजाला सुरज की रौशनी से
सूरज को मिली रौशनी मोहम्मद के नूर से -
बागो में जो यह मस्त बहार है
उन बहारो को ताजगी मिली मोहम्मद के नूर से -
उन भटके हुओ को अँधेरे में भी
अपनी मंजिल का रास्ता मिला मोहम्मद के नूर से -
मोमिनो पर जो जुल्म -सितम का पहाड़ था
वह चकना चूर हो गया मोहम्मद के नूर से -
मक्का से लेकर मदिनो की गलियों तक
दिलकश नजारा है मोहम्मद के नूर से -
No comments:
Post a Comment