pheli pheli baar पहली पहली बार
यह पहली पहली बार है
जिस को मेरा इन्तेजार है
क्या खूब मेरा यार है
जिस को मुझ से प्यार है -
आता न था मुझ को दिल लगाना
आता न था मुझ को प्यार जताना
जीना सिखा दिया मुझ को
उसने बना के अपना दीवाना
इस बात का मुझ को इकरार है -
हम करते रहेगे प्यार जब तक
यह सांसे चलती रहेगी जब तक
तुम ने तो यह देख ही लिया
कितना प्यार है मुझ को अब तक
तुम को हम पर यह ऐतबार है -
अब ज़माने से क्या डरना है
हम को तो सिर्फ प्यार करना है
यही हम तुम को समझना है
साथ जीना साथ मरना है
अब किस को यह इंकार है -
💖
No comments:
Post a Comment