RAB KHAIR KAREरब खैर करे
दिल गया रब खैर करे
प्यार हो गया रब खैर करे
अपनी तो है यही दुआ
जो हुआ रब खैर करे -
अब अंजाम चाहे जो हो
दिल्लगी से क्या डरना
प्यार हो ही गया तो
तो प्यार से क्या डरना
प्यार जो करने लगे
उनकी रब खैर करे -
दिल के तडपने की सजा
एक दिन तो सहेना ही था
इस प्यार के सागर में
एक दिन तो बहेना ही था
जो दिल यह दर्द सहे
उस दिल का रब खैर करे -
बेचैन ,बेक़रार होने से
कोई भी दिल न बच सका
कैसे हो जाता है प्यार यह न कोई समझ सका
जो दिल यह न समझ सका
न समझने की अदा रब खैर करे -
💘 💘 💘
No comments:
Post a Comment