us ka jaadu उस का जादू
जाने वह कोन सा पल था जब उस का जादू चल गया था
हमें खुद को पता न चला था
उस हसीना ने दिल लुट चूका था
जो होना था वह हो गया
जो खोना था वह खो गया
अफ़सोस करने से भी क्या होगया
जो होना था वही प्यार होगया
उसका कोई हल भी तो न था
जाने वह सा पल --------------
अपने इस दिल को कैसे समझाऊ मै
बेक़रार दिल को कैसे बहेलाऊ मै
प्यार हो गया तो कैसे छुपाऊ मै
पड़ गया मुश्किल में कैसे बताऊ मै
हुआ जो वह एक दिन तो होना ही था
जाने वह कौन सा पल -----------
अब समझा क्या चीज होती है जवानी
यह जवानी होती है बड़ी दीवानी
होती है हमे इस बात से हैरानी
फिर भी क्यों कर बैठे नादानी
जो होना था वह कल हो गया
जाने वह कौन था ---------
No comments:
Post a Comment