is diwane dil ko इस दीवाने दिल को
इस दीवाने दिल को
न इतना सताओ
न इतना रुलाओ
इस दिल ने तो तुम्ही से
प्यार प्यार किया है
कर ले तू प्यार हम से
होगी तेरी महेरबानी
प्यार गुनाह तो नही
फिर क्यों है परेशानी
इस दिल को तुम ही ने
बेकरार बेकरार क्या है -
तू हम से गई तो
मनाने में सुबह -शाम कर देगे
यह दिल जिगर क्या है
यह जीवन तेरे नाम कर देगे
यह वादा हम ने तुम से
बार बार क्या है -
No comments:
Post a Comment